ताजासमाचार

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सीआरपीएफ द्वारा किया गया मिट्टी संग्रहण

धनेरियाकला- रतन शर्मा September 30, 2023, 7:03 pm Technology

सौरभ कुमार चौधरी कमांडेट प्रथम बटालियन सीआरपीएफ के निर्देशन एवं निरीक्षक सत्यनारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रथम बटालियन सीआरपीएफ द्वारा ग्राम पंचायत दारू में अमृत कलश यात्रा निकाली गई एवं मिट्टी  एकत्रित की गई इस मिट्टी से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों  की याद में दिल्ली मे अमृत वाटिका  का निर्माण किया जाएगा. दारू ग्राम पंचायत में सरपंच तखत सिंह सचिव रवि  तोमर बड़ी संख्या में ग्रामीण  महिलाएं शिक्षक स्कूली छात्र-छात्राएं भाग लिया.

Related Post