जावद। मिली जानकारी अनुसार जावद विधानसभा के दो प्रमुख दावेदार रविवार को 500-700 कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ के निवासी भोपाल पहुंचे। कार्यकर्ताओं पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया की जो वर्षो से क्षेत्र की सेवा कर रहे है कार्यकर्ताओ/मतदाताओं के दुख सुख में काम आ रहे है और क्षेत्र में हर समय मौजुद रहते है उस ही व्यक्ति को जावद विधानसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। कमलनाथ से मुलाकात करते समय सभी धर्म के लोग व बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग मौजुद थे।
सभी ने एक ही बात कही की सर्वे के आधार पर स्थानीय उम्मीवार को हमारे बीच भेजा जाए। अगर किसी दल बदुल और बाहरी को हमारे बीच भेजा जाता है तो मतदाता एवं कार्यकर्ता उसे बर्दास्त नहीं करेगा और चुनावी परिणाम 2013 से भी दयनीय होंगे। सभी कार्यकर्ताओं की बात कमलनाथ ने बड़े गौर से सुनी और सभी को आस्वश्त किया है कि कार्यकर्ताओं की मंशा का पुरा ध्यान रखा जाएगा, सर्वे के आधार पर, जिताऊ उम्मीदवार को एवं स्थानीय संगठन से रायसुमारी कर के ही जावद विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जाएगा। कमलनाथ ने कहा पेराशुट उम्मीदवार को कार्यकर्ताओं के बीच भेज कर हम सीट नहीं खोना चाहते।कमलनाथ की इतनी बात सुनने के बाद समस्त कार्यकर्ता खुश हुए और कमलनाथ को कहा कि कार्यकर्ताओं के अनुसार टिकीट वितरण होगा तो हम जावद की सीट आपको जीता कर देंगे।