ताजासमाचार

रोजगार दिवस कार्यक्रम में नीमच जिले के 2 हजार से अधिक लाभार्थी, करोड़ो के लाभपत्र वितरित

डेस्क रिपोर्टर September 22, 2023, 5:32 pm Technology

जिला आयुष सभाकक्ष नीमच में विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं विधायक प्रतिनिधि नीलेश पाटीदार की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 2153 हितग्राहियों को 16 करोड 83 लाख 81 हजार की राशि के ऋण, अनुदान एवं लाभ पत्र वितरित किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतिक स्‍वरूप 19 लाभार्थियों को लाभ पत्र एंव चैक प्रदान किये गये। इस मौके पर मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में उज्‍जैन से आयोजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थित जनों ने देखा व सुना।

विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा,कि मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअली औद्योगिक क्षेत्र नीमच में सीमेंट कांक्रीट सडक, आरसीसी नाली निर्माण, जल प्रदाय बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार निर्माण कार्य लागत राशि 11.08  करोड़  का लोकार्पण तथा औद्योगिक क्षेत्र मोरका तहसील जावद में सीसी रोड, ह्मुमपाईप पुलिया निर्माण, आरसीसी नाली निर्माण, विद्युतीकरण कार्य राशि रूपये 18.67 करोड़ का के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही जिले के राज्‍य औद्योगिक कलस्‍टर सगराना नीमच में 3.28 करोड तथा राज्‍य औद्योगिक क्‍लस्‍टर केशरपुरा जावद में 2.50 करोड इस प्रकार कुल लागत 5.78 करोड के विकास कार्यो का लाकार्पण किया है। जिसमें कुल 10 ईकाईयां स्‍थापित होगी, जिसमें 83.89 करोड का निवेश एवं 1351 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्‍त होगा।

विधायक परिहार ने कहा, कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्‍न सुविधाएं उपलबध कराने का कार्य किया है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश का अच्‍छा वातावरण निर्मित हुआ है। उन्होने नये उद्योगपतियों, विशेषकर, महिला उद्यमियों से भी शासन की योजनाओं का लाभ उटाकर नये उद्योग स्‍थापित करने का आव्‍हान किया। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार द्वारा जिले में विभिन्‍न 8 विकास एवं निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।

कार्यक्रम में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा, कि शासन ने अनेकों रोजगारमूलक योजनाएं संचालित की है। बैंकर्स को ऋण उपलब्‍ध कराने के लिए लक्ष्‍य दिया जाता है। रोजगारमूलक योजनाओं में विभिन्‍न प्रकार के रोजगार एवं स्‍वरोजगार, ऋण लेकर प्रारम्‍भ किये जा सकते है। जिले में विभिन्‍न प्रकार के मसाला, डेयरी, छोटे-छोटे उद्योग किराना व्‍यवसाय आदि से भी रोजगार को बढाकर स्‍वयं की आय बढाई जा सकती है।

महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मोरे व एलडीएम सत्‍येन्‍द्र शर्मा ने रोजगार दिवस कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की। प्रारंभ में अतिथियों, विधायक एवं कलेक्‍टर ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चंचल शर्मा ने किया तथा श्री अमरसिह मोरे ने आभार माना। 

Related Post