ताजासमाचार

एमसीएमसी एवं मॉनिटरिंग दल सदस्‍यों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

डेस्क रिपोर्टर September 20, 2023, 6:05 pm Technology

स्‍वतंत्रनिष्‍पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भालीभांति अध्‍ययन एवं उनका पालन सुनिश्चित करे। यह बात अपर कलेक्‍टर नेहा मीना ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रिन्‍टइलेक्‍ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्‍यूज की निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्‍यों के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही।

प्रशिक्षण में संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाहडॉ.राजेश पाटीदारसचिव एवं जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी जगदीश मालवीयएमसीएमसी सदस्‍य एंव प्रिन्‍ट एंव न्‍यूज चेनल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व्‍दारा नियुक्‍त किए गए सभी सदस्‍यों ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डा.राजेश पाटीदार ने प्रि-सर्टिफिकेशन ऑफ एडर्वटाईजमेंट पेडन्‍यूज,सोशल मीडिया एक्‍सपर्ट की भूमिकाराजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणनप्रमाणीकरणक्‍या करें, क्‍या न करेंपूर्व प्रमाणीकरण में ध्‍यान देने योग्‍य बिन्‍दुएमसीएमसी की शक्ति एंव अपील प्रकियाप्रमाणीकरण के लिए आवेदनप्रमाणीकरण के लिए समय सीमा पेडन्‍यूज निर्धारणआवेदन पत्रों का रजिस्‍टरपेड न्‍यूज मामलों में की जाने वाली कार्यवाहि‍यां,  पेड न्‍यूज मॉनिटरिंग के लिए प्रक्रिया और त्‍वरित कार्यवाहीएस.एम.एस. के संबंध में निर्देशमीडिया प्रकोष्‍ट के कार्यएम.सी.एम.सी.कमेटी के दायित्वमीडिया मॉनिटरिंगपेड न्यूज निगरानीविज्ञापनों के प्रमाणनविज्ञापनों के खर्च का आंकलन आदि बिन्‍दुओं पर पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया। 

Related Post