ताजासमाचार

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का मुख्‍यमंत्री चौहान ने किया शुभारभ, जिले की पंचायतों में कि‍या गया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, बहनों के फार्म भरना हुए प्रारम्‍भ 

डेस्क रिपोर्टर September 17, 2023, 1:44 pm Technology

मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कुशाभउ ठाकरे हाल, भोपाल में ‘‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया। नीमच में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्जन सिह  चौहान  एवं जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद सदस्य मनीषा रामदयाल धाकड एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिले में सभी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आमजनों को कार्यक्रम को देखने सुनने के लिए आमंत्रित किया गया। जनपद पंचायत नीमच में विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, एवं जनपद पंचायत मनासा में विधायक अनिरूद्व माधव मारू उपस्थित थे। सभी ग्राम पंचायत में सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामवासियो द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। विधायक मारू ने मुख्‍यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के हितग्राहियों से से समक्ष फार्म भरवाए गये।जिला पंचायत से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो कि भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हुये है।भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे एवं चिन्हित 97,000 परिवार है। ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है तथा उन्हे केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है। योजना के तहत पात्र होगे । जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में रविवार से ‘‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना‘‘ अंतर्गत आवेदन फार्म भवाने का काम प्रारम्‍भ हुआ । ग्राम पंचायत द्वारा योजनांतर्गत 17 सितम्बर 2023 से 5 अक्टूबंर तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे

Related Post