मध्यप्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के कई डैम लबालब हो गए है। जिसके बाद 10 डैमों के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी, तवा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर, सतपुड़ा, माचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रतलाम का केदारेश्वर झरना भी बह निकला। रतलाम-नागदा में पटरियों पर पानी आ गया है। खंडवा,नर्मदापुरम और विदिशा में नदियां उफान पर आने से रास्ता बाधित हो गया है।उज्जैन में लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया।