ताजासमाचार

धामनिया हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

डेस्क रिपोर्टर September 11, 2023, 5:47 pm Technology

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनिया में मतदाता जागरूकता, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में  स्वीप कार्यक्रम अभियान  में मतदाता जागरूकता शिविर में मतदान का विस्तार से शिक्षक  सुरेश राठौर ने महत्व बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना मौलिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि आपके परिवार द्वारा किया गया मतदान पूर्ण रूप से गोपनीय रहता है। इसलिए निर्भय होकर अपने क्षेत्र। के विकास के लिए प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए अपने परिवार तथा पड़ोसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। अंत में शिक्षक श्री राठौर ने उपस्थित शिक्षक छात्र-छात्राओं को सत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई।इस मौके वरिष्ठ अध्यापक राजेश जारोतिया, प्रदीप प्रजापत, सुनीता बैरागी, राधेश्याम मेघवाल, हरिप्रसाद पाटीदार, यशवंत कुमार केसरिया, राजकुमार वर्मा, सुनील लोहार, ममता गोस्वामी, प्रियंका जैन सहित उपस्थित रहे।

Related Post