केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), मंदसौर के अधिकारियों ने ग्राम- बाजखेड़ी, तहसील- सीतामऊ, जिला- मंदसौर में दो संदिग्ध घरों की तलाशी ली और 251 किलो 500 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा बरामद किया। सीबीएन को शुक्रवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्राम-बाजखेड़ी के 2 निवासी अपने निवास पर पोस्ता छिपाकर रखे हुए हैं और अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी में शामिल हैं, सीबीएन मंदसौर और जावरा के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित कर शुक्रवार को ही को भेजा गया और संदिग्ध घरों की गहन तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप घरों में छुपाया गया कुल 251 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद डोडाचुरा को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
वही विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर एक अन्य ऑपरेशन में, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), जावरा के अधिकारियों ने ग्राम-कोडीनेरा, तहसील-अरनोद, जिला-प्रतापगढ़ (राजस्थान) में एक संदिग्ध परिसर (बड़ा) की तलाशी ली और 77 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा बरामद किया। बुधवार 6 सितम्बर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्राम-कोडीनेरा, तहसील-अरनोद, जिला-प्रतापगढ़ (राजस्थान) का एक निवासी अपने परिसर (बाड़ा) में डोडाचुरा छुपा रहा है, सीबीएन के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम को जावरा एवं रतलाम का गठन कर रवाना किया गया तथा संदिग्ध बाड़ा की गहनता से तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप पशु चारे के नीचे छिपा हुआ 77 किलो 700 ग्राम डोडाचुरा बरामद हुआ। उक्त बाड़ा का मालिक मौके पर नहीं मिला। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बरामद डोडाचुरा एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।आगे की जांच जारी है|