ताजासमाचार

Big News - पति ने की पत्नी की हत्या, सिंगोली थाना क्षेत्र का मामला, आरोपी पति फरार, पढिए पूरी खबर

रतनगढ़ - September 9, 2023, 4:57 pm Technology

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनसनी खेज मामला सामने आया। जहां पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए रतनगढ़ अस्पताल लाया गया। वही आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली थाना क्षेत्र के नया पराना गांव की महिला पूजा पति शंकरलाल भील उम्र 23 वर्ष की महिला के पति शंकर लाल भील ने हत्या कर दी। महिला की मौत की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए रतनगढ़ अस्पताल लाया गया। 

जहां फिलहाल शव का पीएम करवाया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों को सौपा जाएगा। वही बताया जा रहा है की घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल महिला की हत्या क्यों की गई इसका खुलासा नहीं हुआ है।

Related Post