ताजासमाचार

जादू-टोने करने के शक में महिलाओं ने युवक को पिलाया पेशाब, चप्पल-जूतों से मारा, माला पहनाकर गांव में भी घुमाया, एमपी के इस जिले का मामला

डेस्क रिपोर्टर September 8, 2023, 5:43 pm Technology

छिंदवाड़ा में महिलाओं ने छाती पर बैठकर एक आदिवासी युवक को पेशाब पिलाई। उसके सिर और मुंह पर चप्पलें मारीं। जूते-चप्पलों की माला डालकर उसे गांव में घुमाया। फिर ग्रामीणों ने उसकी थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक जेल में बंद है। घटना जिले के आदर्श गांव बारहबरियारी की 4 सितंबर की है। इसका वीडियो सामने आया है।

6 सितंबर को VIDEO आने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने जांच के लिए टीम गठित की। युवक की बहन का आरोप है कि महिलाओं ने ये अमानवीयता जादू-टोने के शक में की है।

पिता बोले- मैंने मनाया, लेकिन गांव वाले बेटे को पीटते रहे

आदिवासी युवक के पिता का कहना है कि बेटा 3 सितंबर को राखी के त्योहार पर ससुराल गया था। उसकी मां अपने भाई के यहां गई थी। मैं अकेला था। इसी दिन शाम को गांववाले आए। पूरा घर घेर लिया। वे बेटे के बारे में पूछने लगे। उनसे कहा कि वो घर पर नहीं है, बताओ क्या बात है? उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा। बेटा नहीं मिला तो लौट गए।

4 सितंबर को मेरा बेटा ससुराल से लौटा तो गांव के लोगों ने उसे घेर लिया। मैंने कहा भी कि बैठकर बात कर लेते हैं। वे नहीं माने। उसके चेहरे पर कालिख पोती, पीटा और पूरे गांव में जूते-चप्पल पहनाकर घुमाया। गांव के मुखिया और मैंने बेटे को पीट रहे लोगों को बहुत मनाया, लेकिन वे नहीं माने, उसे पीटते रहे, मैं कुछ नहीं कर पाया।

बहन बोली- महिलाएं कह रही थीं इसे बाथरूम पिलाना है

युवक की बहन का कहना है कि गांव की महिलाओं और पुरुषों ने भाई के साथ पहले तो मारपीट की, इसके बाद जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया। उसे जमीन पर लेटा दिया। महिलाएं बोतल में पेशाब भरकर लाई थीं। उन्होंने भाई को पेशाब पिलाने की कोशिश की। उसने मुंह बंद कर लिया तो एक महिला उसकी छाती पर बैठ गई। चम्मच डालकर उसका मुंह खोला और बोतल फंसाकर उसे पेशाब पिलाई। वे कह रही थीं कि इसे बाथरूम पिलाना है। मुझसे देखा नहीं गया तो मैं वहां से चली गई। बाद में आरोपियों ने भाई को पुलिस के हवाले कर दिया।

युवक को पेशाब पिलाने वाली महिलाएं उसके घर के आस-पड़ोस में ही रहती हैं। गांव आदिवासी बाहुल्य है। कहार समाज के लोग भी इस गांव में रहते हैं।

महिलाओं के कपड़े चोरी होने के कारण जादू-टोने का शक हुआ

युवक पर ग्रामीणों को जादू-टोना करने का शक क्यों हुआ? इस बात को लेकर हमने गांववालों से बात की। वे कैमरे के सामने नहीं आए। उन्होंने बताया कि पिछले दो से तीन महीने से गांव में कपड़े चोरी हो रहे हैं। सूखने के लिए डाले जाने वाले महिलाओं और बच्चों के कपड़े चोरी जा रहे हैं। गांव के लोग चोर की ताक में थे। युवक चोरी करते हुए पकड़ा गया था।

युवक की 2 बेटियां हैं, परिवार के पास 6 एकड़ जमीन भी

पीड़ित युवक शादीशुदा है। उसकी दो बेटियां भी हैं। वह अपने माता - पिता के साथ रहता है। परिवार में बड़ा भाई और भाभी है, दोनों गांव में ही दूसरे घर में रहते हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। परिवार के पास 6 एकड़ जमीन है। इसी पर खेती कर वे गुजर - बसर करते हैं।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

गांववालों ने युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने युवक को शांतिभंग के मामले में जेल भेज दिया। तब से युवक जेल में ही है। मारपीट का VIDEO सामने आने पर कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर जांच टीम गुरुवार को बारहबरियारी पहुंची। कलेक्टर ने घटना की जांच चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा और चौरई अमरवाड़ा एसडीओपी सौरभ तिवारी को सौंपी है। एसडीओपी का कहना है कि जांच की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी। पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत नहीं आई है।

Related Post