वायु गुणवत्ता में सुधार तथा वायु प्रदूषण को कम करने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 7 सितंबर को नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया जाता है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने अब स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में भी प्रथम स्थान अर्जित किया है। इस अवसर पर महापौर पुष्पमित्र भार्गव निरंजन सिंह चौहान गुड्डू स्वच्छता प्रभारी अश्विनी शुक्ल विशेष रूप से मौजूद रहे। आज इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काय के उपलक्ष्य में प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त कर सम्पूर्ण इंदौर शहर के नागरिक गौरवान्वित हैं। इस उपलब्धि पर इंदौर शहर के नागरिकों, नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों, सफाईमित्रों तथा सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का सहृदय आभार व्यक्त किया।