ताजासमाचार

इंदौर में मेट्रो की शुरुआत, पटरी पर उतरे कोच, भोपाल पिछड़ा इंदौर निकला आगे, इंदौर में हो जाएगा मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन

Pradesh Halchal August 31, 2023, 6:53 pm Rajya

इंदौर भी देश के उन चुनिंदा महानगरों में शामिल हो गया है, जो मेट्रो सिटी कहलाती है। अब इंदौर में भी मेट्रो की शुरुआत हो गई है। हालाकि इसका काम पिछले दो ढाई साल से चल रहा है।  गांधीनगर से सुपर कॉरिडोरय टीसीएल चौराहा तक 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर को तैयार किया गया है। जिस पर 14 सितंबर को ट्रायल रन के चलते पहली मेट्रो ट्रेन जोड़ेगी। जिसके तीन कोच विशालकाय ट्राले में लोड कर इंदौर पहुंचे यानी इंदौर की पहली मेट्रो ट्रेन का आज पटरी पर उत्तर गई।  

अब मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर और तकनीकी स्टाफ द्वारा

विज्ञापन
Advertisement
इन कोच तैयार किया जाएगा। मध्यप्रदेश मेट्रो ट्रेन का कॉरपोरेशन के एम डी मनीष सिंह लगातार ट्रायल रन की तैयारी पर निगाह रखे हुए हैं उन्होंने बताया कि इंदौर में तीन कोच की पहली मेट्रो ट्रेन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उसके पहले सेफ्टी रन भी किया जाएगा। जिसमें धीरे-धीरे स्पीड बढ़कर टेस्टिंग की जाएगी, यह प्रक्रिया 8 से 10 दिन लगातार चलेंगी ताकि ट्रायल ट्रेन में किसी तरह की तकनीकी परेशानी ना आए। 

14 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सफल ट्रायल रन किया जाएगा।  मुख्यमंत्री द्वारा इंदौर में मेट्रो ट्रेन के अवसर

विज्ञापन
Advertisement
पर इंदौर से उज्जैन मेट्रो की घोषणा भी करके क्योंकि अभी बड़ी संख्या में इंदौर से उज्जैन लोगों का आना-जाना महाकाल लोग के कारण बढ़ गया है इंदौर उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन सफल भी साबित होगी। 

Related Post