रामपुरा (महावीर चौधरी) - रामपुरा नगर के वार्ड नंबर 1 नानी चोटी मोहल्ला में रात 12:30 बजे वन विभाग को अजगर के होने की सूचना मिली. जिस पर विभाग की टीम द्वारा रात्रि 1:00 बजे मौके पर पहुंचकर 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार नानी चोटी क्षेत्र में निवासरत डॉ मोहन सिंह परिहार पूर्व सेवानिवृत्ति पशु चिकित्सक के घर के सामने विट्ठल राय मंदिर पर अजगर होने की सूचना क्षेत्र वासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर वह विभाग के अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया एवं अजगर को घने जंगलों की ओर जाकर छोड़ गया। रेस्क्यू अभियान में वनरक्षक राकेश शर्मा, वनपाल गोपालपुरी रेंज वाहन चालक मोइन खान सुरक्षा श्रमिक तुलसीराम भील का महत्वपूर्ण योगदान रहा अजगर के रेसक्यू के बाद मोहल्ला के रह वासियों नेराहत की सांस ली एवं वन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया ।