नगरपालिका परिषद्, नीमच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल स्वच्छता निरीक्षक के रूप में 25 वर्ष की सफलतम सेवा पूर्ण कर, 31 अगस्त 2023 को सेवा निवृत्त हो रहे है। श्री टांकवाल ने नगर पालिका, नीमच में 1985 में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य प्रारंभ किया था। वे 1998 में स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में नियमित होने के पश्चात् वर्ष 2002 से 2004 तक भोपाल में स्वच्छता निरीक्षक की ट्रेनिंग प्राप्त करने के पश्चात् स्वच्छता निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए।
श्री टांकवाल ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर पालिका की ऑडिट शाखा, जल कल शाखा, राजस्व शाखा में भी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त उज्जैन सिंहस्थ में श्रेष्ठ सेवा देने पर मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें, सम्मानित किया गया। वहीं कोरानाकाल में नगर पालिका के कोविड प्रभारी के रूप में सराहनीय सेवा देने के लिये भी वे सम्मानित किये गये। श्री टांकवाल ने वर्ष 2016 से 2018 तक नगर परिषद, मनासा में भी अपनी सेवाएं दी है।