मध्यप्रदेश के जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 1 सितम्बर को नीमच के दशहरा मैदान पर ऐतिहासिक आमसभा को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को व्यापक स्वरूप देने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमरावसिंह गुर्जर दिन रात जूटे हैं। गांव-गांव में कमलनाथ के कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
श्री गुर्जर ने बीते दिनों में नीमच विधानसभा क्षेत्र के लगभग गांवों का दौरा पूरा किया है। शेष बचे गांवों में दौरे के बाद नीमच शहर में वे हर गली दस्तक देंगे। गुर्जर जहां भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश लेकर जा रहे हैं वहां जनता में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है।
बड़े, बुजुर्गों से लगाकर नोजवान और आम जनमानस इस बार श्री कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। जहां भी जाते हैं वहां मुख्यमंत्री के रूप में श्री कमलनाथ द्वारा चलाए गए अभियान जैसे हर पंचायत में गौशाला, मिलावट खोरों के खिलाफ प्रभावी करवाई, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, भूमाफियाओं और अपराधी तत्वों के खिलाफ़ करवाई, किसानों के ऋण माफ सहित जनहितैषी और कर्मचारी हितेषी कार्यों की लोग प्रशंसा करते नहीं थकते। नीमच में श्री कमलनाथ का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, जहां भीड़ सरकारी नहीं बल्कि वास्तविक जनता की होगी।