नीमच - रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा आयोजित 15 दिवसीय शिविर का समापन पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी एवं ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की चेयरपर्सन माधुरी चौरसिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। रोटरी क्लब नीमच केंट द्वारा रोटरी सामुदायिक भवन में 8 से 22 अगस्त तक आयोजित शिविर में ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डाँ॰ शुभांजलि सांकले,डाँ•इक्तेदार अली,डाँ॰धीरज प्रशान,डाँ॰प्रिया एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्रतिदिन श्याम 5 से 7 बजे तक शिविर आयोजित किया गया था| शिविर में न्यूनतम दरपर संपूर्ण शारीरिक जांच विश्व के नंबर वन थायरोकेयर डायग्नोस्टिक मुंबई के द्वारा की गई थी। शिविर में लगभग 900 व्यक्तियों का चिकित्सा परीक्षण कर जांच की गई जिसका परामर्श नि: शुल्क रखा गया था।माधुरी चौरसिया ने कहा कि शिविर एक या दो दिन के आयोजित किए जाते हैं किंतु रोटरी कैंट 15 दिवसी सिविल आयोजित कर सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल की है दर्शन सिंह गांधी ने शिविर की सू व्यवस्थित कार्य योजना आयोजन को सम्मान योग्य कदम बताते हुए कहां की रोटरी केंट सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। इस अवसर पर मनचासीन अतिथियों के साथ सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर लोढ़ा, अध्यक्ष प्रदीप ओसवाल,डिस्ट्रिक्ट सदस्य ओमप्रकाश काबरा, अनिल दरक, मुकेश बाहेती सचिव संदेश महेश्वरी, कोषाध्यक्ष विशाल जैन, राजेश चौधरी,शिविर संयोजक तरुण बाहेती एवं डॉक्टर गण मान्य अतिथि थे। कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए ज्ञानोदय अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों एवं डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में नरेंद्र नलवाया, सुरेश सैनी, कांतिलाल भंसाली, मयंक जायसवाल, विकास जैन, अभय जैन, आशीष दरक, निर्मल दरक, राकेश खंडेलवाल, राजेश तिवारी, कविश छाबड़ा, दीपक बाहेती, प्रेम प्रकाश पाटीदार, सुधीर सोनी, विमल जैन, विजय जोशी, आशीष गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन चंचल कुमार बाहेती ने किया तथा आभार सचिन संदेश महेश्वरी ने व्यक्त किया।