ताजासमाचार

पंचायत में लगा रहता ताला, ग्रामीण परेशान, शासन की योजनाएं और विकास कार्यों का नहीं मिल पा रहा लाभ, मंत्री जी के क्षेत्र का मामला, पढ़िए पूरी खबर

जावद - August 1, 2023, 5:58 pm Technology

नीमच जिले के जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनकपुर ग्राम पंचायत में इन दिनों आलम यह है कि ग्राम पंचायत के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ दिखाई देता है। पंचायत सचिव के पास जिस पंचायत का अतिरिक्त प्रभार है। वह सचिव महोदय वहीं बैठ कर काम काज करते रहते हैं। जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल जावद जनपद के अंतर्गत आने वाली जनकपुर ग्राम पंचायत के सचिव गोपाल मेघवाल जिनके पास बसेडी भाटी पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ग्रामीणों के आरोप है कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में आते ही नहीं, जिसके चलते जब भी ग्रामीणों को ग्राम पंचायत संबंधित कोई काम होता है तो उन्हें दस्तावेज पर साइन करवाने के लिए बसेड़ी भाटी पंचायत जाना पड़ता है। और शासन की योजनाओं की सही से जानकारी भी ग्राम पंचायत में सचिव अनुपस्थित होने के कारण नहीं मिल पाती हैं वही रोजगार सहायक जब भी कभी कहीं जाते हैं तो पंचायत पर गेट बंद दिखाई देते हैं।

पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच किशोर पाटीदार से बात की तो उन्होंने कहा है कि इसके लिए जनपद सीईओ जावद को अवगत कराया गया है। पंचायत सचिव के बाद अतिरिक्त प्रभार के कारण समस्या आ रही है

खैर अब देखना होगा कि पूरा मामला जनपद सीईओ आकाश धुर्वे के पास भी पहुंचा उन्होंने पूरे मामले में कहा है कि सचिव गोपाल मेघवाल के पास जिस अतिरिक्त पंचायत का प्रभाव है वह हटाया जा रहा है उन्हें जनकपुर ग्राम पंचायत में ही अपनी सेवाएं देनी होगी और पंचायत समय में पंचायत मे बैठना होगा और शासन की योजनाओं का लाभ हर ग्रामीणों को मिले यही प्रयास किए जा रहे।

यह जिम्मेदारों का कहना

ग्राम पंचायत में सचिव महोदय नही आते इसकी जानकारी मुझे भी है मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया है। पंचायत सचिव के पास अतिरिक्त प्रभार है इसलिए वह बसेडी भाटी में रहते हैं। - किशोर पाटीदार सरपंच जनकपुर।

ग्राम पंचायत जनकपुर में पंचायत समय पर खुलेगी और सचिव को पंचायत में सेवाएं देनी होगी। इसके लिए अतिरिक्त प्रभार बसेडी भाटी पंचायत से हटाया जा रहा है। किसी भी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं होगी और सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। - आकाश धुर्वे जनपद सीईओ जावद।

Related Post