ताजासमाचार

6 क्विंटल अवैध डोडाचूरा का मामला, आरोपी हुए थे फरार, राजस्थान केरी और जावी क्षेत्र से कनेक्शन, जोड़-तोड़ में लगे तस्कर

जावद - July 31, 2023, 3:59 pm Technology

नीमच जिले के जावद पुलिस ने 25 व 26 जुलाई की रात्रि में पिकअप वाहन से 6 क्विंटल के लगभग अवैध डोडा चूरा बरामद किया था। वही आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए थे। जिस मामले में कागजों में अभी तक जावद पुलिस के हाथ खाली दिखाई दे रहे हैं। थाना प्रभारी पूरे मामले में जांच चल रही कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

दूसरी तरफ विश्वसनीय सूत्रों की अगर माने तो क्षेत्र में चर्चा है कि पिकअप वाहन में अवैध डोडा चुरा छोड़कर जो तस्कर भागे थे उनके कनेक्शन राजस्थान केरी और सिटी थाना क्षेत्र के जावी क्षेत्र से बताए जा रहे हैं। वही विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि अवैध डोडा चूरा जावी क्षेत्र से भरा गया था जो राजस्थान के केरी क्षेत्र का तस्कर लेकर जा रहा था। 

इसी दौरान जावद पुलिस टीम ने तस्कर के वाहन को पकड़ने का प्रयास किया तो तस्कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद में बताते हैं माल लेने और देने वाले दोनों ही तस्कर तोड़ बट्टे के लिए जावद थाने के आसपास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। और 20 से 30 पेटी तक का ऑफर दिया जा रहा है। 

हालांकि देखना यह होगा कि नीमच में सीएम शिवराज सिंह चौहान का तस्कय माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है वहीं एसपी भी तस्कर माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई के सख्त निर्देश दे रहे हैं। ऐसे में क्या जावद थाना प्रभारी माल लेने और देने वाले दोनों ही तस्करों को आरोपी बनाएंगे और पुलिस के कागजों में इनके नाम का रंग चढ़ाया जाएगा या फिर तस्करों का ऑफर स्वीकार किया जाएगा।

Related Post