ताजासमाचार

डीकेन के हल्का नं 29 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त नहीं आ रही समय पर, किसानों में लगाई गुहार,जिम्मेदार योजना का लाभ दिलाए, पढ़िए पूरी खबर

Rakesh Charan July 29, 2023, 6:34 pm Technology

डीकेन के वार्ड नं 1 गुड़ा परिहार हल्का नं 29 में किसानों को जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना की किस्त जो कि एक वर्ष में तीन किस्तों में आती थी लेकिन किसानों के 12वीं, 13वीं और 14वीं जो अभी 27 जुलाई जारी हुई वो भी किसानों के खातों में अभी तक नहीं आई।

जो की पहले तक तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दो- दो हजार की किस्त  आ रही थी लेकिन किसानों का कहना है कि उनके 12वीं, 13वीं और 14वीं किस्त नहीं आई।

हल्का नं 29 के बगदिराम भांभी पिता टिला भांभी, मोडीराम भांभी पिता देवा भांभी, रुकमण बाई मेघवाल, नारायण मेघवाल, रामलाल पिता बालू भांभी, ललीता बाई भांभी आदि किसानों का कहना है कि किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी भी समय पर करवा दी थी, आधार नं को बैंक खाते से लिंक कर दिया था लेकिन किस्त किसानों के खातों में नहीं पहुंच रही, किसान बोल रहे कि जिम्मेदार ध्यान लगाएं एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिलावें।

Related Post