नीमच के जावद जनपद के अंतर्गत आने वाली समेल ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचायत में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज पंचायत सचिव, सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी सुंदर सिंह कनेच को को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह बावरी व सचिव ओमप्रकाश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य के लिए लोहे के सरिए शमशान क्षेत्र में रखे हुए थे। यह सभी सरिए अंकित बंजारा की मौजूदगी में रखे हुए थे जिस पर लोहे के सरिए वहां से गायब हो गए तो सरपंच प्रतिनिधि ने पूछा की लोहे के सरिए कौन ले गए। इस बात पर आक्रोशित होकर आरोपी अंकित बंजारा ने ग्राम पंचायत में घुसकर सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। घटना 28 जुलाई 2023 दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच की बताई जा रही है।
घटना के बाद पंचायत के जिम्मेदारों ने लिखित में सरवानिया पुलिस चौकी को शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते आज ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी सुंदर सिंह कनिष्क को ज्ञापन सौंपते हुए पंचायत में घुसकर मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।