मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया। जहां पुलिसवालों पर चोरी का आरोप लगाया गया। एसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी विजय देवड़ा समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। अब टीआई विजय देवड़ा ने वीडियो जारी किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वीडियो में टीआई भावुक होकर खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उन्होनें कहा मैं निलंबित निरीक्षक विजय देवड़ा हूँ। मैं सोंडवा थाने में पदस्थ था। अपने वर्तमान में कई जगहों पर चोर पुलिस देखा होगा। विभाग ने मुझे आज चोर घोषित कर दिया है।
टीआई ने बताया 19 जुलाई को उनके बेटे का जन्मदिन था। जिसके लिए उन्होंने छुट्टी के लिए एसपी के पास आवेदन भी कर दिया था। किसी गाँव के दो घरों में शराब की सूचना मिलने पर उन्होंने स्टाफ को पहले भेजा। फिर खुद गए, जहां उन्हें शराब बरामद नहीं हुई। लेकिन कुछ महिलाएं मौजूद थी। छुट्टी की जल्दी होने के कारण टीआई ने महिलाओं से उनके पतियों को थाने भेजने को कहा और वहाँ से निकल गए। शांति सुरक्षा बैठक के बाद एसपी को बताकर छुट्टी पर रवाना हो गए।
अगले दिन उन्हें खबर मिलती है कि वहाँ सोने के सिक्के थे आप लोग चुरा कर ले गए। महिलाओं ने पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत की और घर की तलाशी कर सोने के सिक्के ले गई। विभाग ने उनसे नहीं पूछा की वे लोग सोने के सिक्के कहाँ से लाए थे। पुलिस ने सीधा हमे चोर बना दिया। बड़े-बड़े मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है। लेकिन हमें रातोंरात बुलाकर निलंबित कर दिया गया। निरीक्षक द्वारा जारी किया गया वीडियो पुलिस उच्चाधिकारिकों पर सवाल खड़े कर रहा है।
बता दें कि 4 पुलिसकर्मियों पर 240 सोने के सिक्के चोरी करने के आरोप लगे हैं, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में बेजड़ा गाँव की महिला ने बताया कि वह ये सिक्के गुजरात से लेकर आई थी। मजदूरी के दौरान जमीन में उसे सिक्के मिले थे, जिसके वह अपने साथ ले आई। जिला पुलिस इस मामले की सूचना गुजरात पुलिस को देने की तैयारी कर रही है। ताकि सोने के सिक्के कहाँ से और कैसे आए? इसका पता लगाया जा सके।