ताजासमाचार

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत जिले के एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 20 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित, जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ

नीमच - July 27, 2023, 9:07 pm Technology

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक क्लिक के माध्यम से जिला सीकर राजस्थान से देश के लगभग 8.5 करोड़ कृषक परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  की 14वीं किश्त का हस्तांतरण डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया। उक्त किश्त में प्रदेश के लगभग 76 लाख एवं  नीमच जिले के लगभग 1 लाख 2 हजार कृषक परिवार लाभान्वित हुए। जिले के लगभग 1 लाख 2 हजार किसानों को लगभग 20 करोड़ 43 लाख रुपयों का हस्तांतरण डी.बी.टी के माध्यम से हुआ है। नीमच जिले में भी https://pmevents.ncog.gov.in/ लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कराकर हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की गई।  विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जाकर ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर / बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। नीमच जिले की की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुश्री नेहा मीना अपर कलेक्टर, उपस्थित थी । उपखण्ड मनासा के उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में विधायक मनासा अनिरुद्ध मारू एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा तहसीलदार  मनासा  एवं उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम जावद में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अनुविभागीय अधिकारी जावद शिवानी गर्ग तथा तहसीलदार जावद उपस्थित थे ।

Related Post