ताजासमाचार

सड़क हादसा, टवेरा वाहन खाया पलटी, नागदा व सजवानी के 12 लोग घायल, ड्राइवर और एक बच्चा गंभीर

Pradesh Halchal July 24, 2023, 10:21 am Technology

मध्यप्रदेश के धार जिले के मांडू भ्रमण कर लौट रहे पर्यटकों का वाहन नालछा-मांडू के बीच पलट गया। टैलेंट टेकरी के पास हुई दुर्घटना में 1 वर्ष के बच्चे सहित सभी 12 लोग घायल हो गए। मार्ग पर मवेशी के सामने आने के कारण टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर 3 बार पलटी खा गया। इसमें वाहन चालक और एक बालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ग्राम सेजवानी व नागदा से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर रविवार दोपहर में मांडव पहुंचे थे। शाम करीब 7 बजे वापसी के दौरान मांडव एवं नालछा के बीच तेलन टेकरी नामक स्थान पर सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से टवेरा वाहन चालक का संतुलन वाहन से बिगड़ गया। टवेरा वाहन सड़क से नीचे तीन से चार पलटी खा गया। इसमें वाहन सवार सभी 12 लोगों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से धार ले लाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। 12 घायलों में से 3 महिला 2 पुरुष व दो बच्चों को गंभीर चोट आई है। नालछा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बताया जा रहा है की दुर्घटना में घायल कुशल पिता लाल सिंह निवासी बेच लाई थाना किशनगंज इंदौर, संदीप पिता प्रेम सिंह निवासी सेजवानी घाटाबिल्लोद, कविता पिता हीरलाल निवासी नागदा, जानवी पिता अर्जुन निवासी बगड़ सादलपुर, रितिक पिता धर्मेंद्र निवासी बगड़ सादलपुर, शोभा पिता कुशल सिंह निवासी बेशराम, आयुष पिता संदीप निवासी सेजवानी, हीरालाल पिता मांगीलाल निवासी माखनी नागदा है जिनका फ़िलहाल उपचार चल रहा है।  

वाहन के पलटी खाने के बाद उसमें सवार पर्यटकों की चीख निकली। जोर-जोर से चीखें सुनाई देने के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य लोगों को खबर दी, उसके बाद तत्काल 108 वाहन एंबुलेंस के माध्यम से नालछा स्वास्थ्य केंद्र सभी घायलों को लाया गया। गाड़ी के चालक और एक बच्चे की स्थिति गंभीर है। उन्हें इंदौर भेजा गया है।

Related Post