ताजासमाचार

सीएम के आयोजन में लगाई ट्रेवल्स गाड़ीया, आरटीओ अधिकारी ने नहीं किया पूरा भुगतान, शिकायतकर्ता पहुंचे एडीएम के पास, फिर अधिकारी ने लगाया फ़ोन, पढिए पुरी खबर

नीमच - July 21, 2023, 12:13 pm Technology

नीमच मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 24 मार्च के दौरे को लेकर ट्रेवल्स के वाहन लगाए गए थे। जिसको लेकर ट्रेवल्स संचालक को पूरा भुगतान नहीं होने से शिकायतकर्ता आरटीओ विभाग के लगातार चक्कर लगा रहा हैं और अब अधिकारी द्वारा पेमेंट देने से मना किया गया। जिसके चलते ट्रेवल्स संचालक आज अपर कलेक्टर नेहा मीना को शिकायत करते हूए न्याय की मांग करने पहुंचे और कहा कि मैडम मुझे भुगतान करवाया जाए। ताकि मुझे आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा।

दरअसल प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का 24 मार्च 2023 को नीमच आगमन हुआ था। इस दौरान निम्बाहेडा के चारभुजा ट्रेवल संचालक मुकेश तेली को आरटीओ ऑफिस नीमच में काम करने वाले सुमित का फोन आया। शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुए बताया कि सुमित ने कहा कि 24 मार्च को मुख्यमंत्री का दौरा है। इसको लेकर नीमच जावद और मनासा मैं हमें 70 गाड़ी तूफान की आवश्यकता है जिसमें प्रति गाड़ी पर 2000 रूपये और डीजल पर 10 रूपये प्रति किलो मीटर का एवरेज देना है तब मैंने उनको तुरंत व्यवस्था कर 24 मार्च को सभी वाहनों द्वारा अपनी सुविधा दी। उसके बाद जब वाहन का पेमेंट मांगने गया तो शिकायतकर्ता को चक्कर लगवाए जा रहे थे। 3 महीने बाद 18 जुलाई 2023 को आरटीओ ऑफिस गया तो सुमित ने कहा कि आरटीओ मैडम से मिल लो जिस पर मैडम ने 1लाख 26 हजार का भुगतान किया गया। वहीं बाकी का पेमेंट का भुगतान करने से आरटीओ अधिकारी ने साफ मना कर दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरटीओ अधिकारी द्वारा कहा गया कि ज्यादा परेशान करोगे तो सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करवा दूंगी। ऐसे में शिकायतकर्ता का कहना है कि वाहन चालकों को उसे जेब से पेमेंट करना पड़ा। वही 1 लाख 60 हजार का भुगतान बाकी है। जिसको लेकर से मुलाकात करते हुए न्याय की मांग की।

अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने शिकायत पर सुनवाई कर तुरंत प्रभाव से आरटीओ अधिकारी को फोन लगाकर बुलवाया गया। वही शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि नियम के अनुसार वाहन लगे तो सभी का भुगतान किया जाएगा।

Related Post