ताजासमाचार

90 खाद वितरण की दुकानों का एक साथ निरीक्षण, नीमच प्रशासन एक्शन मोड में, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही

Mahesh Jain July 14, 2023, 5:32 pm Technology

नीमच जिले के मनासा में नकली खाद का ट्रक पकड़ मे आने के बाद नीमच प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है। खाद की कालाबाजारी और गुणवत्ता को लेकर जिले की 90 खाद वितरण की प्राइवेट दुकानों का निरीक्षण करवाया जा रहा है। इसके लिए सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया।

अपर कलेक्टर नेहा मीना ने भी गुप्त सुचना पर नीमच के मंडी गेट के सामने सूरजमल प्रदीप कुमार लसोड सहित अन्य खाद्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। और वहां पर स्टॉक की उपलब्धता की बारीकी से जांच की। वही सूरजमल प्रदीप कुमार के यहां अधिक स्टॉक पाया गया। ऐसे ही जिले में मनासा दो, सिंगोली एक, नीमच 1 कुल 4 दुकानो पर अनियमितता पाई गई जिन को नोटिस जारी किया गया और आगे लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। वही शेष दुकानों की रिपोर्ट आना बाकी है, शाम तक रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ भी अगर अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को खाद वितरण में कोई समस्या ना हो। तय मूल्य पर खाद उपलब्ध हो, वही नकली खाद और कालाबाजारी पर रोक लगे इसके लिए विशेष अभियान चलाते हुए एक ही दिन में जिले की 90 प्राइवेट खाद दुकानों का एक साथ निरीक्षण करवाया गया। वही कंपनी के नाम पर जो खाद बेची जा रही है ऐसे 20 किसानों की सूची मंगवाई है उन्हें बुलाकर जानकारी ली जाएगी। उन्हें कई मूल्य से ज्यादा पैसा तो नहीं वसूला गया। वही जिले की प्राइवेट खाद की दुकान पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। ताकि किसान को पता चल पाए कि उन्हें किस मूल्य पर खाद दीया जा रहे हैं।

Related Post