नीमच जिला प्रशासन रक्तदान के मामले में प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने जा रहा है। 12 अगस्त को जिले में सुबह से शाम तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला कलेक्टर दिनेश जैन लगातार आम जनों से अपील करते हुए इस रक्तदान महादान में अपनी सहभागिता देने की अपील कर रहे हैं।
आज नीमच जिले के सिंगोली में कलेक्टर दिनेश जैन पहुंचे और एसडीएम शिवानी गर्ग के साथ में सिंगोली के सिविल अस्पताल में सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और विभिन्न समाजों के अध्यक्ष व सिविल सोसाइटी के मेंबर व अधिकारी कर्मचारी गणों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के माध्यम से सभी से अपील की गई कि 12 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले रक्तदान महादान में सभी बढ़-चढ़कर भाग ले और इसे ऐतिहासिक सफल बनाएं। ताकि प्रदेश में नीमच की एक अलग ही पहचान बने।
जिला प्रशासन के इस आयोजन से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता तो आएगी। प्राप्त रक्त से केवल नीमच ही नहीं आसपास के जिलों में भी कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी। अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें, इसके लिए प्रशासन ने एनजीओ, सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की है। अभियान पूरे जिले में एक साथ 12 अगस्त को सुबह से शाम तक चलाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भी आयोजन की जिम्मेदारी सौंप दी है। जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर अधिक से अधिक लोगों को इस महाअभियान का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिले के गांव-गांव में इस तरह प्रचार किया जा रहा है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन रक्तदान करने वाले इच्छुक
लोग https://bit.ly/43Jio 4Q पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो रक्तदान नहीं करना चाहता, वह भी इस पर आवेदन जरूर करे। इससे आपका नंबर, ब्लड ग्रुप का डाटा डिजिटल डायरेक्टरी में उपलब्ध हो जाए। इससे जरूरत पर आप किसी की मदद कर सकेंगे या मदद ले सकेंगे। इमरजेंसी में लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इस अभियान से लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना मुख्य उद्देश्य है। इससे इमरजेंसी में लोगों की जान बचाई जा सकेगी। इसके लिए तैयारी जारी है। एनजीओ व सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा हो गई। स्थान व टीमें फाइनल हो रही हैं। 12 अगस्त को जिले में महा अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर एसडीम शिवानी गर्ग, तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार सहित बीएमओ राजेश मीणा अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि गण बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर दिनेश जैन और एसडीएम शिवानी गर्ग का पगड़ी और पुष्पहार से स्वागत किया गया।