ताजासमाचार

यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 70 हजार की वसूली, 80 वाहन चालकों के बने चालान, जावद मनासा अनुविभाग सूबेदार व टीम की कार्यवाही, पढ़िए पूरी खबर

जावद - July 12, 2023, 7:29 pm Technology

नीमच एसपी अमित तोलानी के निर्देशों पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों को लेकर लगातार जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। समझा इसके बाद भी जो वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। 

इसी कड़ी में जावद मनासा अनुभाग मे सूबेदार यातायात सोनू बडगूजर सहित एएसआई सांखला व उनकी टीम के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लगभग 80 चालान व 70 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया।मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना ,यातायात संकेतों का उल्लंघन ,सीट बेल्ट,  हेलमेट, इत्यादि का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द चालानी कार्रवाई की गई।  

जावद मनासा अनुभाग मे सूबेदार यातायात सोनू बडगूजर द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालको को समझाइश देकर उनको  वाहन के समस्त डॉक्यूमेंट साथ में रखने व गति सीमा में वाहन चलाने के निर्देश प्रदान कर जागरूक किया गया।

Related Post