नीमच के जावद विधानसभा के अंतर्गत रतनगढ़ नगर में बेशकीमती सरकारी जमीन को हड़पने के मामले में तहसील न्यायालय ने उपाध्यक्ष पति शिवनंदन छिपा, पार्षद सभापति राजेंद्र मूंदड़ा, महेश सुथार के खिलाफ बेदखली के आदेश देते हुए शासकीय जमीन को अवैध अतिक्रमणताओं के कब्जे से मुक्त कराने के आदेश दिए थे। इसके बाद अब मंत्री जी के क्षेत्र में मामा शिवराज की जेसीबी तैयार दिखाई दे रही है।
बेशकीमती सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले में 6 पटवारियों के दल का गठन किया गया। जिसमें रतनगढ़ हल्का पटवारी पप्पू चौहान, बधावा पटवारी नरेश सागर, उमर पटवारी विनय कुमार तिवारी, लुहारिया जाट पटवारी राहुल शर्मा, बोरदिया पटवारी प्रकाश शुल्का, कांकरिया तलाई पटवारी राहुल पंचारिया शामिल है। वही जेसीबी व ट्रैक्टर उपलब्ध कराने को लेकर रतनगढ़ नगर परिषद के सीएमओ को मौके पर जेसीबी ट्रैक्टर सहित संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया।
तहसील न्यायालय से एक पत्र रतनगढ़ थाना प्रभारी को लिखा गया। जिसमें रतनगढ़ की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाए। इसको लेकर थाना प्रभारी से जिस दिनांक को पुलिस बल उपलब्ध हो सके उसकी जानकारी पत्र के माध्यम से न्यायालय को अवगत कराने को लेकर निर्देशित किया गया।
14 जुलाई को चलेगी मामा की जेसीबी
बताया जा रहा है कि रतनगढ़ थाना प्रभारी ने 14 जुलाई को पर्याप्त पुलिस बल शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर उपलब्ध करना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। ऐसे में अब 14 जुलाई को रतनगढ़ की बेशकीमती सरकारी भूमि को हड़पने वाले उपाध्यक्ष पति व पार्षद सभापति सहित एक अन्य के खिलाफ मामा शिवराज की जेसीबी चलेगी। और शासकीय भूमि को अवैध अतिक्रमण ताओं के कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा।