नीमच शहर मैं नपा प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर ग्रीन बेल्ट तैयार कर रहा है। जहां पौधे लगाए जा रहे हैं। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति जैन इन दिनों शहर में पौधरोपण कर शहर को हरा-भरा करने का प्रयास कर रही है। लेकिन शहर में जो पुराने पेड़ हैं उन्हें बेखौफ बिना नगरपालिका की अनुमति के ही अपने व्यक्तिगत हित के चक्कर में कुछ लोगों द्वारा काटने की तस्वीरें सामने आई हैं। जहां इन लोगों में नगरपालिका का कोई खौफ नहीं है।
शहर के अजमीढ़ चौराहे के सामने दक प्लाजा के बाहर नीम के पुराने पेड़ को काटने का काम डॉ रमेश तक के द्वारा करवाया गया। नपा कार्यालय से कुछ दूरी पर शहर में भरी दोपहर में हरे भरे पुराने वृक्ष की कटाई चलती रही और नपा के जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान देना उचित नहीं समझा।
जब इस मामले को लेकर सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले में कोई अनुमति जारी नहीं की गई है और अगर हरे वृक्षों की कटाई की गई है तो पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वही पूरे मामले को दिखाने की बात कही गई।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि व्यक्तिगत लाभ के चक्कर में डॉ रमेश दक के द्वारा पुराने हरे-भरे नीम के वृक्ष की कटाई करवाई गई जो निंदनीय है। खैर अब देखना यह होगा कि नपा के सीएमओ से लगाकर नपाध्यक्ष पौधे लगाकर शहर को हरा-भरा करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं ऐसे में हरे वृक्षों की कटाई करने वाले के खिलाफ नीमच नगर पालिका क्या कार्रवाई करती है।