ताजासमाचार

चर्चा चौराहे की, रतनगढ़ के छुट भैया नेता गिडगिडाया मंत्री के सामने, नेताजी ने लगाई फटकार, ऐसे कामों में सहयोग नहीं करता, बेशकीमती जमीन हड़पने का मामला, पढ़िए खास खबर

नीमच - July 11, 2023, 3:03 pm Technology

अपुन के नीमच जिले के रतनगढ़ नगर में सरकारी बेशकीमती जमीन पर छुट भैया नेताओं द्वारा हड़पने का खेल खेला गया। छुट भैया नेताओं के खिलाफ प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सरकारी जमीन से बेदखली के आदेश जारी किए। जिसके बाद से ही चर्चा है कि मंत्री और सांसद के साथ फोटो खिंचवा कर छूट भैया नेता स्थानीय बेशकीमती सरकारी जमीनों को हड़पने का खेल कर रहे थे। 

अपुन के जिले के रतनगढ़ नगर में सोमवार को दिनभर चाय की चुस्की के साथ लोग बड़े आनंद से चर्चा करते हुए दिखाई दिए कि छूट भैया नेता को मंत्री सकलेचा ने फटकार लगाते हुए भगा दिया की अवैध कामों को मै संरक्षण नहीं देता। तुम अवैध काम करोगे तो मुझसे उम्मीद मत करो।

चौराहे पर चर्चा है कि रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि बढ़ने से उनके द्वारा रतनगढ़ क्षेत्र के काठिया वाला बालाजी पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री सकलेचा शामिल होने पहुंचे। इस दौरान छूट भैया नेता जब मंत्री जी को अलग ले जाकर अपने अवैध काम को बचाने के लिए सिफारिश करने लगा तो मंत्री की फटकार के बाद छूट भैया नेता का चेहरा देखने लायक बन गया। वही चर्चा का बाजार यह भी गर्म है कि इसके बाद ही एक व्यक्ति और अवैध अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार द्वारा नोटिस दिए जाने पर शिकायत लेकर पहुंचा तो मंत्री जी ने स्पष्ट कहा कि जब जो मुझे अलग ले गए थे उनके अवैध अतिक्रमण में ही मैंने स्पष्ट कह दिया है कि मैं कोई सहयोग नहीं करूंगा। इसलिए ऐसे अवैध कामों में मुझसे उम्मीद मत करो।

सरकारी जमीन हड़पने का खेल

चाय की चुस्की के साथ रतनगढ़ के चौराहे पर चर्चा है कि दोनों छूट भैया नेताओं ने मिलकर पहले तो सरकारी जमीन को निशाना बनाया और बाद में उसको हड़पने के लिए षड्यंत्र रचा गया। ओने पौने दाम पर सिर्फ कागजों में जगह खरीदी गई और मौके पर बेशकीमती सरकारी जमीन को हड़पने का खेल खेला गया। अब लोग बड़े आनंद के साथ चर्चा कर रहे हैं कि अब समझ में आया जब भी मंत्री और सांसद क्षेत्र में आते हैं तो यह छूट भैया नेता फोटो खिंचवाने के लिए आगे क्यों दिखाई देते हैं ताकि स्थानीय अधिकारियों पर अपना रसूख दिखा सके और अवैध कामों को अमलीजामा पहनाएं।

पटवारी और छूट भैया नेताओं की मिलीभगत

सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में बेदखली आदेश जारी होने के बाद स्थानीय हल्का पटवारी को छूट भैया नेताओं की अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया लेकिन पटवारी साहब की अवैध अतिक्रमण ताओं के साथ सांठगांठ इतनी गहरी है कि जब भी अवैध अतिक्रमण हटाने की बारी आती है तो पटवारी साहब छुट्टी पर दिखाई देते हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि मंत्री जी ने भी छूट गया नेता को फटकार लगाई तो क्या अब अवैध अतिक्रमण पर मामा शिवराज की जैसी भी चलेगी या फिर राजस्व विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते छूट भैया नेता सरकारी जमीनों को हडपते रहेंगे।

एक छूट गया नेता का पार्षद पद जाने का डर

अपुन के शहर में चर्चा का बाजार गर्म है कि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में एक पार्षद महोदय की पार्षद गिरी भी संकट में दिखाई दे रही हैं क्योंकि सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामले में अब इनको पार्षद पद भी खोना पड़ सकता है।

Related Post