ताजासमाचार

नीमच पुलिस ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान, एएसपी सहित स्कूली वॉलिंटियर्स ने वाहन चालकों को दिए फूल, सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर समझाइश

Mahesh Jain July 8, 2023, 12:27 pm Technology

नीमच शहर में यातायात जागरूकता को लेकर आज नीमच पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। जहां शहर के फव्वारा चौक पर एएसपी सहित पुलिस टीम यातायात अमले व स्कूली वॉलिंटियर्स के साथ पहुंचे और वाहन चालकों को सीट बेल्ट हेलमेट को लेकर समझाइश दी गई। साथ ही साथ जिन वाहन चालकों ने हेलमेट सील्ट बेल्ड लगाया हुआ था उनका गुलाब के फूल देकर सम्मान किया गया

नीमच पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान को लेकर आज दोपहर 12 बजे शहर के फवारा चौक पर एएसपी सुंदर सिंह कनिष्क, डीएसपी विमलेश यूके, सीएसपी फुल सिंह परस्ते, कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया, यातायात प्रभारी मोहन भरार्वत सहित पुलिस का अमला पहुंचा। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालको को रोककर हेलमेट लगाने लगाने की समझाइश दी गई और उन्हें बताया कि किस प्रकार से वाहन चलाते समय खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

पुलिस टीम के साथ में स्कूली छात्र छात्रा वॉलिंटियर्स के रूप में अपने हाथों में तख्तियां लेकर शहर में यातायात जागरूकता का संदेश देते हुए दिखाई दिए। वही वाहन चालको ने कहा कि आगे से अपने और अपना परिवार सुरक्षित रहे इसलिए यातायात के नियमों का पालन करेंगे।

Related Post