ताजासमाचार

सरपंच व ग्रामीणों ने शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया, शिक्षकों की कमी से जूझ रहा स्कुल, पंचनामा बनाकर शासन से मांग

Vinod shanotiya July 7, 2023, 8:57 pm Technology

भदाना - ग्राम पंचायत सरपंच मानसिंह रावत व ग्रामीणों ने शासकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया तो पाया कि विद्यालय में 600 छात्र छात्रा के लगभग है! और शिक्षक दो ही पदस्थ है! दो शिक्षक के होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई की प्रभावित हो रही है! 

सरपंच रावत ने बताया कि गत वर्ष 14 अतिथि शिक्षक पदस्थ थे! और एक भी स्थाई शिक्षक था! फिर विद्यालय का परीक्षा परिणाम 20-30% प्रतिशत रहा था! रावत व उपस्थित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग करी की भदाना स्कूल में सभी स्थाई शिक्षक नियुक्त किए जावे! 

इस मौके पर पत्रकार विनोद धनोतिया, पंच नानालाल रावत, हरिसिंह रावत कंवरलाल रावत, जगदीश रावत, सहायक सचिव कन्हैयालाल रावत, मुकेश किर उपस्थित थे! सरपंच व ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर सहायक सचिव को उच्चाधिकारी भेजने के निर्देश दिए!  

Related Post