ताजासमाचार

रतनगढ़ पुलिस क्यों नहीं कर रही गिरफ्तार, खुलेआम थाने में आवजाही और क्षेत्र में गुम रहा फरार आरोपी, अग्रिम जमानत हुई ख़ारिज, नेताजी का खास केशव प्रसाद

नीमच - June 23, 2023, 7:55 pm Technology

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एट्रोसिटी के मामले में फरार आरोपी खुलेआम थाना क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वही आरोपी की थाने में बेखौफ आवाजाही देखी जा रही है जो नगर में चर्चा का विषय बनी हुई और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी केशव प्रसाद चारण और उसके एक अन्य साथी की हाल ही में नीमच न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज हो गई। 

नीमच जिले में पुलिस कप्तान अमित तोलानी द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस छोटे-मोटे आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने में लगी है। जबकि आरोपी केशव प्रसाद चारण रतनगढ़ थाना क्षेत्र में खुलेआम घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। रतनगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। मानो ऐसा लग रहा है की रतनगढ़ पुलिस आरोपी की खास है।  

दरअसल रतनगढ़ थाना क्षेत्र के आलोरी निवासी केशव प्रसाद चारण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है। साथ ही न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है। जिसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस आरोपी पर इस कदर मेहरबान है कि आरोपी खुलेआम राजनीतिक समारोह में शामिल होता दिखाई दे रहा है, जहां पुलिस की मौजूदगी भी दिखाई देती है और यहां तक कि मंत्री सकलेचा के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर आरोपी अपने आप को मंत्री जी का खास बता रहा है। 

नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी के फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए सख्त निर्देश है इसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस आखिर इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश क्यों नहीं कर रही है ?, क्यों रतनगढ़ पुलिस आरोपी केशव प्रसाद चारण पर मेहरबान है, कहीं इसके पीछे थाने में आरोपी की तगड़ी सेटिंग तो नहीं। 

गिरफ्तारी वारंट जारी, थाने में बेखौफ आवाजाही

रतनगढ़ नगर में चर्चा है कि आरोपी केशव प्रसाद चारण का न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है, जिसके बाद भी लंबे समय से रतनगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश नहीं कर रही और यहां तक की चर्चा है कि आरोपी राजनीतिक समारोह में शामिल होने के साथ ही रतनगढ़ थाने में बेखौफ आवाजाही कर रहा है अभी हाल ही में इसी सप्ताह भी रतनगढ़ थाने में फरार आरोपी की आवाजाही देखी गई जो नगर में काफी चर्चा का विषय रही।

आखिर क्यों रतनगढ़ पुलिस मेहरबान

एट्रोसिटी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी केशव प्रसाद चारण पर आखिर रतनगढ़ थाना प्रभारी साहब इतना मेहरबान क्यों है कि आरोपी का न्यायालय से इतनी बार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश नहीं कर रहे बल्कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। अब तो नीमच न्यायालय में अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी है। क्या अब रतनगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी या फिर ऐसे ही फरार आरोपी पर थाना प्रभारी साहब मेहरबान दिखाई देंगे।

Related Post