ताजासमाचार

1 सप्ताह में दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात, सिटी थाना क्षेत्र के भादवा माता में श्रद्धालुओं को बना रहे चोर निशाना, कहां गई पुलिस की गश्त, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - June 19, 2023, 8:42 pm Technology

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भादवामाता मंदिर परिसर में चोर गैंग सक्रिय दिखाई दे रही है। जो मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हुए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। भादवामाता मंदिर परिसर में 1 सप्ताह में दूसरी बाइक चोरी की वारदात सामने आई। जिसको लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना 15 जून की सामने आई। जहा पर फरियादी देवीलाल पिता गिरधारीलाल निवासी पिपल्या रायसिह तहसील मल्हारगढ़ ने 16 जून को सिटी पुलिस को शिकायत की और बताया कि बाइक एमपी 14 एनए 0267 हीरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल से अपने ससुर को 1 सप्ताह पहले भादवा माता लेकर आए थे इसी दौरान 15 जून की रात्रि में अज्ञात चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

वहीं दूसरी घटना 18 जून रात्रि की है जहां 19 जून को फरियादी मोहनलाल पिता हजारीलाल बंजारा उम्र 35 वर्ष निवासी भदाना थाना रामपुरा ने सिटी थाने पर आवेदन दिया और बताया कि अपनी माताजी को लकवे की बीमारी होने से भादवा माता 5 दिन पहले लेकर आए थे मोटरसाइकिल एमपी 44 एमक्यु 1672 को 18 जून रात्रि को करीब 9 बजे मंदिर परिसर में बाइक खड़ी की थी लेकिन सुबह 6 बजे देखा तो वहां से कोई अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल चुरा ले गया।

1 सप्ताह में भादवा माता मंदिर परिसर में दो बाइक चोरी की वारदात सामने आई दोनों ही मामले में माता रानी के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओ को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया और बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रात्रि में अज्ञात बदमाश बड़ी आसानी से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो फिर सिटी पुलिस कि गश्त कहां चली गई, बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा।

खैर अब देखना यह होगा कि भादवामाता मंदिर परिसर में हुई 1 सप्ताह में दो बाइक चोरी की वारदात के मामले में दोनों ही पीड़ित पक्ष ने सिटी थाने पर लिखित में आवेदन देते हुए बाइक चोरी की वारदात से अवगत कराते हुए सिटी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। क्या अब सिटी पुलिस भादवामाता मंदिर परिसर में हो रही बाइक चोरी की वारदात पर अंकुश लगा पाएगी और बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस कब सफल हो पाती है।

Related Post