ताजासमाचार

कलेक्टर दिनेश जैन ने किया नीमच में मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति का मौके पर लिया जायजा

नीमच - June 16, 2023, 6:15 pm Technology

नीमच कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को 255.78 करोड़ लागत से नीमच में निर्माणाधीन नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। नवीन चिकित्‍सा महाविद्यालय नीमच कनावटी में 9.745 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा है।

इस मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवनबालकबालिका छात्रावास भवनकार्मिशियल सेंटरशव परीक्षण भवनकर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के आवासीय भवनबहुमंजिला आवासछात्रों के मनोरंजन के लिए कक्ष एवं 12 कक्षों के विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी व्‍दारा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ तेजी से करवाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य जून 2024 तक पूरा कर लिया जावेगा। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्‍ध रहेगी।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के तहत निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, छात्रावास भवन, आवासीय ब्लॉक निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने मेडिकल कालेज भवन निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण में लगे श्रमिकों से चर्चा कर उपलब्‍ध सुविधाओंपारिश्रमिक भुगतान के बारे में जानकारी ली। निर्माण एजेंसी ने अवगत करायाकि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य में 29 इंजीनियर एवं 700 श्रमिकों की टीम निरंतर कार्य कर रही है। निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जावेगा। इस मौके पर तहसीलदार पिंकी साठेयशपाल मुजाल्दापी.आई.यू.की कार्यपालन यंत्री बबीता सोनकर व सहायक यंत्री सोनू सोलंकी भी उपस्थित थे।

Related Post