ताजासमाचार

Big Breaking - विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, सिटी थाना क्षेत्र के इस गांव में किया मुख्य मार्ग पर जाम, 4 दिन से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

नीमच - June 14, 2023, 12:05 pm Technology

नीमच के सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विशन्या ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का विद्युत विभाग के खिलाफ सुबह आक्रोश फूट पड़ा। 4 दिन से लगातार ट्रांसफार्मर की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण तपती गर्मी में बिजली नहीं मिलने से आज मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे

ग्रामीणों का आरोप है कि 4 दिन से लगातार गांव में ट्रांसफार्मर जल रहे हैं विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को लोड के अनुसार ट्रांसफर बदलने की मांग की जा रही है लेकिन उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते आज मुख्य मार्ग पर जाम लगाया गया।

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 दिनों से ग्राम पंचायत विशन्या के गांव में लगातार ट्रांसफार्मर जल रहे हैं ग्रामीण ट्रांसफार्मर लाकर लगाते हैं और फिर जल जाता है क्योंकि वहां पर लोड ज्यादा है जिसके चलते विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए ट्रांसफार्मर लोड के अनुसार लगाने की मांग की गई लेकिन विद्युत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते पिछले 4 दिन से ग्रामीण अंधेरे में रह रहे हैं।

इसी बात को लेकर आज सुबह ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और ग्रामीणों ने झारडा नीमच मुख्य मार्ग पर ग्राम विशन्या मैं चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल सुबह 2 घंटे से ग्रामीणों का चक्का जाम जारी है लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा

Related Post