नीमच जिले में पुलिस कप्तान अमित तोलानी द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस छोटे-मोटे आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटने में लगी है। जबकि सत्ता से जुड़े होने के कारण आरोपी मंत्री जी के साथ समारोह में खुलेआम घूमते और फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं और रतनगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। सिर्फ छोटे-मोटे आरोपी को पकड़कर वाहवाही लूटी जा रही है।
दरअसल रतनगढ़ थाना क्षेत्र के आलोरी निवासी केशव प्रसाद चारण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है। साथ ही न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है। जिसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस आरोपी पर इस कदर मेहरबान है कि आरोपी खुलेआम राजनीतिक समारोह में शामिल होता दिखाई दे रहा है, जहां पुलिस की मौजूदगी भी दिखाई देती है और यहां तक कि मंत्री सकलेचा के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर आरोपी अपने आप को मंत्री जी का खास बता रहा है। अभी हाल ही में फेसबुक पर आरोपी की कुछ फोटो वायरल हो रही है। जिसमे आरोपी कही मंत्री जी के साथ वार्ड चुनाव उम्मीदवार के समर्थन में तो कही लाड़ली बहना समारोह में शामिल होता दिखाई दे रहा है।
नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी के फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए सख्त निर्देश है इसके बावजूद भी रतनगढ़ पुलिस आखिर इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश क्यों नहीं कर रही है ?, क्यों रतनगढ़ पुलिस आरोपी केशव प्रसाद चारण पर मेहरबान है, कहीं इसके पीछे राजनीतिक दबाव या तगड़ी सेटिंग तो नहीं।
गिरफ्तारी वारंट जारी, थाने में बेखौफ आवाजाही
रतनगढ़ नगर में चर्चा है कि आरोपी केशव प्रसाद चारण का न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी है, जिसके बाद भी लंबे समय से रतनगढ़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश नहीं कर रही और यहां तक की चर्चा है कि आरोपी राजनीतिक समारोह में शामिल होने के साथ ही रतनगढ़ थाने में बेखौफ आवाजाही करता है और रतनगढ़ के पुलिसकर्मियों के साथ भी आरोपी की चाय की चुस्की की चर्चा नगर में हो रही है।
क्या रतनगढ़ पुलिस करेगी गिरफ्तार
खैर अब देखना यह होगा कि पुलिस ने 5000 के इनामी आरोपी देवीलाल भील को गिरफ्तार कर प्रेस नोट जारी किया तो क्या अब सत्ता से जुड़ा आरोपी केशव प्रसाद चारण रतनगढ़ थाना क्षेत्र में ऐसे ही घूमता रहेगा या फिर रतनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी।
फरार आरोपी, भ्रष्टाचारी और अतिक्रमणकर्ता यह नजदीक क्यों ?
जावद विधानसभा में इन दिनों मंत्री सकलेचा के साथ फोटो खिंचवाने वाले लोग कहीं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले तो कहीं पुलिस के रिकॉर्ड में फरार तो कई लोकायुक्त की कार्रवाई में रंगे हाथों रिश्वत लेने वाले दिखाई दे रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी साफ-सुथरी छवि की पार्टी है तो आखिर मंत्री जी ऐसे लोगों से दूरियां क्यों नहीं बनाते हैं क्या अब भाजपा में ऐसे ही लोग बचे हैं।
इनका कहना -
केशव प्रसाद चरण का गिरफ्तारी वारंट आया हुआ है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। - शिवकुमार यादव, थाना प्रभारी रतनगढ़