नीमच जिले के सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चौकी प्रभारी बदलते ही फायरिंग का मामला सामने आया। जहां रात्रि में चौकी क्षेत्र के आमली भाट गांव में पीड़ित मदनलाल भट्ट के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए बंधक बनाया गया और पिस्टल से फायरिंग भी की गई। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही सरवानिया चौकी पुलिस और जावद थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वही बताया जा रहा कि मौके से दो कारतूस भी बरामद किए गए। जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा सोयाबीन चोरी की रिपोर्ट की गई थी। उसी मामले को लेकर आरोपीगणों द्वारा फरियादी मदनलाल भट्ट के साथ मारपीट करते हुए उसे कमरे में बंद किया गया। साथ ही पिस्टल से दो फायर भी किए गए।
फरियादी मदनलाल भट्ट की शिकायत पर 3 लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपियों मे अनिल भट्ट, किशोर भट्ट और जितेंद्र सिंह शामिल है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 452, 323, 294, 506, 307, आई पीसी की धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने रात्रि में ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। जहां पर आरोपी अनिल और किशोर तो घटना के बाद से मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने जितेंद्र सिंह नाम के आरोपी को घर से गिरफ्तार किया। जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।