नीमच जिले के रतनगढ़ में अवैध अतिक्रमण के मामले लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बेशकीमती जमीन को हड़पने का मामला सुर्खियों में आया था जहां तहसील कार्यालय से अतिक्रमणताओं को नोटिस जारी किया गया था। सत्ता के नशे में मदहोश अतिक्रमणताओं ने नोटिस का जवाब तक देना उचित नहीं समझा। हालांकि उक्त मामले में एक जून के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
वही रतनगढ़ नगर परिषद को सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु सर्वे नंबर 310 रकबा 10.689 हेक्टर में से रकबा 1.200 हेक्टेयर भूमि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु कलेक्टर जिला नीमच के आदेश क्रमांक 69/अ-20(3)/15-16 दिनांक 16 जुन 2016 से निकाय को भूमि का आवंटन किया गया था
निकाय को सामुदायिक भवन हेतु आवंटित भूमि के सीमांकन को लेकर नायब तहसीलदार रतनगढ़ को नगर परिषद रतनगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पत्र लिखा गया। वहीं अब जल्द तहसीलदार के निर्देशों पर राजस्व अमला सीमांकन कर सामुदायिक भवन की जगह परिषद को सौंपेगा। जिस पर परिषद के आधिपत्य का बोर्ड लगाया जाएगा।
वर्तमान में नगर मे चर्चा है कि भाजपा से जुड़े छुट भैया नेता ने रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का खेल कर रखा है। चाहे राजस्व की जगह हो या फिर नगरपालिका को आवंटित सामुदायिक भवन की जगह हर जगह खाली जगह देखते ही छूट भैया नेता सरकारी जमीन को हड़पने का कार्य शुरू कर देता है।
इनका कहना -
नगर परिषद का सामुदायिक भवन के लिए आवंटित जगह का सीमांकन करने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। जिस पर जल्द आगामी सीमांकन की कार्रवाई की जाएगी। - मोनिका जैन नायब तहसीलदार रतनगढ़।