ताजासमाचार

बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल, रतनगढ़ क्षेत्र में छुट भैया नेता सरकारी जमीनों को हड़प रहे, क्या प्रशासन करेगा कार्यवाही

रतनगढ़ - April 19, 2023, 3:54 pm Technology

नीमच जिले के सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर भू माफिया बेखौफ कब्जा कर रहे है। इन भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने पहले भी मामा शिवराज की जेसीबी चलाते हुए इनके अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की लेकिन जहां इनको जगह मिली, वहीं सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए जमीनों का खेल करने का भाजपा से जुड़े हुए चंद्र लालची छुट भैया नेता अवैध काम कर रहे हैं। 

दरअसल रतनगढ़ क्षेत्र के मुक्तिधाम मार्ग पर सुलभ कांपलेक्स के पास में बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाडा बनाकर सरकारी जमीन को हड़पने का खेल भाजपा से जुड़े दो छुट भैया नेताओं ने किया है। जिसके लिए पूरी तरीके से प्लानिंग की गई। खाते की जगह सस्ते दामों पर खरीदी गई और शासन की बेशकीमती सरकारी भूमि पर कब्जा कर उसे हड़पने का खेल किया गया। 

बताते हैं कि इस सरकारी भूमि को हड़पने में जो छुट भैया नेता है उन्होंने पहले भी रतनगढ़ नगर व आसपास क्षेत्र मे अवैध अतिक्रमण करते हुए सरकारी जमीनों को हडपने का खेल किया था जिसमें जाट रोड पर एक छूट भैया नेता के कब्जे से सरकारी जमीन को छुड़ाया था वही कुछ दिन पहले रतनगढ़ तहसीलदार ने मामा शिवराज की जेसीबी चलाते हुए एक और छूट भैया नेता के अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए शासन की भूमि को अतिक्रमणता के कब्जे से मुक्त कराया था। 

खैर अब देखना यह होगा कि मामा शिवराज तो सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वही जावद क्षेत्र में मामा शिवराज की जैसीबी बैखौफ चलती हुई दिखाई दे रही है। तो क्या अब इन छूट भैया नेताओं के बेशकीमती जमीनों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी जेसीबी चलेगी या फिर राजनीतिक रसूख के चलते मामला ठंडे बस्ते में दिखाई देगा।

यह जिम्मेदारों का कहना

जिस जगह की आप बात कर रहे हैं वहां पर शासकीय और निजी दोनों जमीन है। आपने मुझे अवगत कराया है अगर किसी ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है तो वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। - पप्पू चौहान हल्का पटवारी रतनगढ़।

Related Post