ताजासमाचार

तस्करी के मामले सिर्फ कोरियर बॉय तक सफलता, मुख्य तस्करों पर मेहरबान नयागांव पुलिस, 54 किलो अवैध डोडाचूरा का मामला, जिले में अचानक तस्करों के खिलाफ कार्यवाही क्यों रुकी, पढ़िए पूरी खबर

नीमच - April 18, 2023, 9:31 pm Technology

नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने नीमच पदभार ग्रहण करते ही कहा था कि तस्कर माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा लेकिन साहब के सख्त निर्देशों के बाद भी नयागांव पुलिस ने अपनी पुरानी परिपाटी में कोई बदलाव नहीं किया है। हर बार की तरह इस बार भी नयागांव पुलिस 54 किलो अवैध डोडा चूरा की कार्रवाई के मामले में सिर्फ माल ले जाने वाले तस्करों या यूं कहे की प्यादों को ही पकड़ कर वाहवाही लूट रही है जबकि असली सफलता से नयागांव पुलिस दूर दिखाई दे रही हैं। माल देने वाले तस्करों का पुलिस के कागजों में अभी तक कोई जिक्र नहीं है। 

गौरतलब है कि नयागांव पुलिस ने 27 मार्च 2023 को स्विफ्ट डिजायर कार आरजे 27 सीए 9047 से 54 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जप्त करते हुए चालक मांगीलाल पिता नारायण उम्र 30 वर्ष जाति विश्नोई निवासी ग्राम पुनासा थाना तहसील भिनमल जिला जालौर राजस्थान को गिरफ्तार किया। वही शिफ्ट डिजायर कार के आगे चल रही ग्रे रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे 46 एसएल 2125 का चालक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल रोड पर छोड़कर खेतों की तरफ भागा ऐसा प्रेस नोट में नयागांव पुलिस ने जिक्र किया। वहीं फरार आरोपी का नाम पता प्रेस नोट के अनुसार पूनमाराम बताया जा रहा था। 

तस्कर माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे सीएम के अभियान को लेकर नयागांव पुलिस कितनी गंभीर है। साथ ही पुलिस कप्तान के निर्देशों का कितनी गंभीरता से पालन किया जा रहा है इसका अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि 54 किलो अवैध डोडा चूरा के मामले में पुलिस के हाथ खाली दिखाई दे रहे हैं नयागांव पुलिस ने 27 मार्च को कार्रवाई की थी जिसके बाद 20 दिन बीतने के बाद भी नयागांव चौकी प्रभारी का कहना है कि राजस्थान के विनोद नाम के व्यक्ति को जो वाहन मालिक बताया जा रहा है उसे गिरफ्तार किया गया, जिसका भी पुलिस रिमांड खत्म हो गया। उसे जेल भेजा गया। पुलिस को फिलहाल अवैध डोडा चूरा भरने वाले तस्करों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही हैं। 

पुरानी परिपाटी बरकरार

तस्करी के मामले में साहब जरूर बदले हैं और साहब ने सख्त निर्देश दिए हैं कि तस्करी के मामले में या किसी भी अपराध के मामले में किसी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए लेकिन नयागांव पुलिस पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। तस्करी के मामले में नयागांव पुलिस सफलता से दूर दिखाई दे रही है हालांकि देखना यह होगा की नवागत कप्तान अमित तोलानी के स्पष्ट निर्देश है कि तस्कर माफियाओं को नेस्तनाबूद करते हुए सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा तो क्या नयागांव पुलिस तस्करी का माल भरने वाले तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी या फिर मामले में ऐसा ही चलता रहेगा।

अचानक तस्करों के खिलाफ कार्यवाही क्यों रुकी

नवागत एसपी अमित तोलानी ने आते ही स्पष्ट कहा था कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही पुलिस कप्तान के सख्त रवैए के चलते अब कई थाना पुलिस, चौकी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के बजाय तस्करों के वाहनों को पार करवाने का काम कुछ पुलिसकर्मी कर रहे हैं। हाल ही में चित्तौड़ पुलिस ने 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा पिकअप वाहन से बरामद किया गया। जिसमें जावद क्षेत्र के तस्कर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऐसे में जिले में एक बड़े बदलाव की जरूरत है।

Related Post