ताजासमाचार

नगर परिषद की साधारण बैठक हुई संपन्न, विकास कार्यों का बजट 16.86 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित

रतनगढ़ - राकेश चारण March 31, 2023, 8:48 pm Technology

नगर परिषद रतनगढ़ का साधारण सम्मेलन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमे मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा द्वारा वार्षिक बजट 2023-24 को लेकर नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में कुल अनुमानित आय 168567039 कुल अनुमानित व्यय 168562837 एवं राशि रुपए 4202 की बचत वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर आंकी गई है और बजट सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 

बैठक में राजस्व आय, विशेष प्राप्तियां, संपत्तियों पर करारोपण को छोड़कर अन्य आय, अनुदान आदि का अवलोकन किया गया। बजट मे विशेष रूप से नगर सौंदर्यीकरण, नगर के सभी वार्डों में विकास रोड, हाई मास्क, पेयजल, साफ सफाई एवं अमृत मिशन अंतर्गत कैबिनेट मंत्री के प्रयास से 24 घंटे पेयजल योजना, बगीचा सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्यो के लिये बजट सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। बजट के अतिरिक्त कायाकल्प योजनान्तर्गत प्राप्त निविदा दर स्वीकृत निकाय की आय वृद्धि हेतु दुकान/गोडाउन नीलामी की दर स्वीकृति, निकाय में मनोरंजन स्थल, किले पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर आयोजित होने वाले उत्सव एवं नामान्तरण प्रकरण आदि प्रस्ताव स्वीकृत किये गये।

बैठक में अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, न.प.उपाध्यक्ष, सभापति- राजेन्द्र मुन्दड़ा, सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।

Related Post