नीमच शहर में नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा की गरीबों की अवैध घूमती हो या फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तो कार्यवाही देखने को मिलती है लेकिन बंगला बगीचा क्षेत्र में धन्ना सेठों के अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं और नपा के जिम्मेदार देख कर भी अनदेखा कर मीडिया को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। और अवैध निर्माण कार्यों को झूठ बोलकर पहले वैध बताते हैं बाद में जब दस्तावेजों की बारी आती है तो फिर नोटिस जारी किया जाता है।
ऐसा ही एक मामला नीमच नगरपालिका वार्ड क्रमांक 34 के बंगला नंबर 38 का सामने आया। जहा हुसैन अली पिता अकबर अली द्वारा बिना नगरपालिका की अनुमति के ही अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा। नगरपालिका के बंगला नं 38 में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है और नगर पालिका के उपयंत्री ओपी परमार इस अवैध निर्माण कार्य को रुकवाने की जगह मीडिया को गुमराह करते हुए अवैध निर्माण कार्य को वैध बताते हुए विस्थापन और नपा द्वारा अनुमति जारी करने की बात फोन पर कहते हुए दिखाई देते हैं। जब सामने उनसे दस्तावेज मांगे जाते हैं तो फिर उनकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती हैं और मामले में नगरपालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार के संज्ञान में मामला आने के बाद उपयंत्री को मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं जिस पर उपयंत्री मंगलवार को हुसैन अली पिता अकबर अली को अवैध निर्माण कार्य रुकवाने के लिए नोटिस जारी करने की बात कहते हैं।
आखिर क्यों उपयंत्री कर रहा गुमराह
अवैध निर्माण कार्य को वार्ड नंबर 34 में रुकवाने का जिम्मा जिस उपयंत्री का है आखिर क्यों वह उपयंत्री मीडिया को ही गुमराह करते हुए अवैध निर्माण कार्य को वैध और नपा की अनुमति की बात कहता है कहीं ऐसा तो नहीं यह अवैध निर्माण कार्य उपयंत्री की मिलीभगत के चलते हो रहे हैं।
नोटिस के बाद क्या होगी कार्यवाही
नीमच नगरपालिका सीएमओ के सख्त निर्देश के बाद उपयंत्री ओपी परमार ने मामला संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी करने कि बात कही है लेकिन देखना यह होगा कि क्या अवैध निर्माण कार्य रुकेगा या फिर सिर्फ कागजों में नोटिस और मौके पर धडल्ले से अवैध निर्माण कार्य करते हुए बांग्ला नंबर 38 में ताबूत लिया जाएगा।