नीमच जिले के सावन में अवैध कॉलोनी काटकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना और सस्ते दामों पर प्लाट बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है। तहसीलदार के पास मामला पहुंचने के बाद भी पटवारी जानबूझकर लापरवाह बना हुआ है। मामले में प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसको लेकर अवैध कॉलोनी वाले मामले में पटवारी की मिलीभगत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल एक से डेढ़ साल पूर्व दिलीप जैन के नामक व्यक्ति ने सावन में अवैध कॉलोनी काटकर 30 से ज्यादा अवैध प्लाट लोगों को बेचते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी की, जिसके कारण लोगों के आज भी नामांतरण तहसील कार्यालय में लंबित पड़े हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को झूठ बोलकर अवैध प्लाटों को वैध बता कर बेचने का काम दिलीप जैन द्वारा किया गया।
वहीं इन दिनों सावन मैं मंदिर के पास में बलवंत जैन नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है और 800 रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब से 20/60 के प्लाट काटकर लोगों को बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। लोगों से झूठ बोलकर अवैध कॉलोनी को वैध बताया जाता है और इस पर लोन से लगाकर सभी सुविधाएं देने का दावा बलवंत जैन द्वारा किया जा रहा है। बलवंत जैन की अवैध प्लाटो की बिक्री को लेकर बातचीत की रिकॉर्डिंग पुर्व में प्रदेश हलचल पर प्रसारित की गई थी। जिससे इसके अवैध कॉलोनी के मामले का भंडाफोड़ हुआ।
सावन में अवैध कॉलोनी काटने का मामला नायब तहसीलदार कविता कंडेला के संज्ञान में आया था। नायब तहसीलदार ने पूरे मामले में पटवारी को निर्देशित कर प्रतिवेदन रिपोर्ट मांगी गई लेकिन मामले में 1 सप्ताह बीतने के बाद भी आज दिनांक तक पटवारी द्वारा कोई प्रतिवेदन रिपोर्ट तहसील कार्यालय को प्रस्तुत नहीं की गई। वही हल्का पटवारी पुष्कर पाटीदार से पिछले 3 दिन से बात की जा रही है तो उनका जवाब है कि मैं जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करता हूं।
अब सवाल खड़ा होता है कि जिस पटवारी की जिम्मेदारी होती है अवैध कॉलोनी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना, आखिर उस पटवारी ने सावन में पूर्व में काटी गई दिलीप जैन की कॉलोनी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत क्यों नहीं कराया और वर्तमान में भी बलवंत जैन द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है इसकी जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन के माध्यम से क्यों नहीं दी गई । पूरे मामले में कहीं भी पटवारी की मिलीभगत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
सीएम शिवराज के सख्त निर्देश
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश है कि वर्ष 2016 के बाद जो अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है उस मामले में अवैध कॉलोनी काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआरदर्ज की जाए और अवैध कॉलोनी में प्लाटों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई जाए।