ताजासमाचार

Big Breaking - दुकानदारों से हफ्ता वसूली, ग्रामीणों ने लगाया मुख्य मार्ग पर जाम, जिला पंचायत अध्यक्ष भी बैठे ग्रामीणों के साथ धरने पर, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

Pradesh Halchal - डेस्क रिपोर्टर November 22, 2022, 11:09 am Technology

नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवासा चौराहे पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । ग्रामीणों के साथ चक्का जाम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि दुकानदारों से असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसको लेकर लोग परेशान हैं और आज उनका आक्रोश फूट पड़ा।

सुबह से ही जवासा चौराहे पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई और आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम करते हुए मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। फिलहाल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सावन निवासी माली समाज का व्यक्ति जो जवासा में दुकान करता है उसके साथ किसी व्यक्ति द्वारा दुकान पर दादागिरी करते हुए सामान लेने के बाद पैसा नहीं दिया गया और पैसा मांगने पर मारपीट की गई। इसी को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन असामाजिक तत्व दुकानदारों को परेशान करते हैं वसूली करते हैं और सामान लेने के बाद पैसे नहीं देते और पैसे मांगने पर मारपीट पर उतारू होते हैं जिसको लेकर परेशान ग्रामीणों ने आज दुकानें बंद रखते हुए मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Related Post