नीमच जिले की सरवानिया महाराज नगर परिषद के अध्यक्ष सीएमओ और इंजीनियर पर नाला निर्माण में घटिया निर्माण कार्य व भेदभाव पूर्ण कार्य प्रणाली के आरोप नगरवासियों ने लगाते हुए शिकायती आवेदन मुख्य नगरपालिका अधिकारी व जिला कलेक्टर के नाम दिया गया और नाला निर्माण में भेदभाव व घटिया निर्माण के साथ ही रोड से दूरी में पक्षपात करने के आरोप लगाए गए।
सरवानिया महाराज नगर के कैलाशचंद्र, रवि, मोहम्मद अकील, मुकेश, रमेश, कन्हैयालाल सहित कई नगरवासियों ने शिकायती आवेदन के माध्यम से शिकायत की कि नगर के मेन रोड के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें नगर परिषद के सीएमओ व अध्यक्ष सहित इंजीनियर, निर्माण एजेंसी व कर्मचारियों के द्वारा स्टीमेंट व गुणवत्ता के साथ समझौते के साथ निर्माण को घटिया स्तर का करने के साथ-साथ रोड से नाले की दूरी को लेकर नगर की जनता व मेन रोड के साथ पक्षपात किया जा रहा है।
निर्माण के नाम पर अध्यक्ष सीएमओ सहित जिम्मेदारों के द्वारा मेन रोड से नाले की दूरी पर कहीं 23 फिट तो कहीं पर 26 फीट और कम ज्यादा रखने के साथ ही नगर की जनता के साथ पक्षपात व व्यक्तिगत सांठगांठ जैसे कार्यशैली के द्वारा कार्य किया जा रहा है जो कि नगर की जनता के साथ धोखा और शासन के पैसों के दुरुपयोग का सीधा मामला होने के साथ ही कई बार संज्ञान में कराने के उपरांत ठेकेदार की राशि रोकी जाती और अचानक बिना सुधार के भुगतान कर दिया जाता है, जो कई तरह के सवाल खड़े करता है।
नगरवासियों ने सीएमओ और कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन सोपतै हुए नाला निर्माण में जनता के साथ हो रहे पक्षपातपूर्ण रवैया व घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग की।