ताजासमाचार

Big Breaking - खबर का असर, विंग प्रधान आरक्षक को किया निलंबित, तस्करी के मामलों में तौडबट्टे का वीडियो वायरल

नीमच - November 17, 2022, 4:20 pm Technology

मध्यप्रदेश के नीमच में प्रदेश हलचल की खबर का असर देखने को मिला। नारकोटिक्स विंग नीमच की प्रकोष्ठ शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार का सोशल मीडिया पर मुखबिर से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खाकी पर सवाल खड़े हो रहे थे

वायरल वीडियो के अनुसार प्रधान आरक्षक मुखबिर से तस्करी के मामले में कार्रवाई के बजाय रात्रि में आरोपियों को पकड़ने और छोड़ने को लेकर बातचीत करता दिख रहा हैं। प्रधान आरक्षक का वायरल वीडियो समाचार की सुर्खियां बनने के बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए और प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार को निलंबित करते हुए मामले की जांच शुरू की गई।

पहले बुलाते फिर फंसाते, होती वसूली

मध्यप्रदेश के नीमच में पुर्व मे भी अक्षय गोयल कांड ने खाकी को दागदार करके रख दिया था। वर्तमान में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर नारकोटिक्स विंग नीमच के प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें किस तरीके से किसानों को पुलिस ही तस्करी करने के लिए उकसाती है और बाद में रात्रि में पकड़कर छोड़ने का खेल होता है। इसकी पोल वायरल वीडियो ने खोल कर रख दी। साथ ही कार्रवाई से पहले सामने वाला पैसे वाला है कि यह भी पुलिस पुछती है।

Related Post