नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र में किसान की मौत के मामले में घंटों तक जिला अस्पताल में हंगामे के बाद आखिरकार एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार विवेक गुप्ता, नायब तहसीलदार पिंकी सांठे सहित कैंट थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और सुसाइड नोट में गिरदावर पटवारी के नाम आने पर उन्हें तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने निलंबित किया। वहीं पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मृतक किसान बलवंत दास पिता हरिराम दास बैरागी उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी कुचडौद ने गुरुवार सुबह जहरीला पदार्थ गटक लिया था जिसके चलते मौत हो गई। किसान की मौत के बाद जिला अस्पताल में भाजपा कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। परिजनों की मांग थी कि दोषी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। वही परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि देते हुए एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए। मृतक के परिजनों से बातचीत के पश्चात परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए जांच का आश्वासन दिया।
वहीं एसडीएम ने बताया कि गिरदावर और पटवारी को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने निलंबित किया है। वही पूरे मामले में मृतक के परिजनों की मांग का लिखित आवेदन लेकर प्रशासन को भेजा जाएगा। जहा से नियमानुसार अनुसार सहायता राशि दिलवाई जाएगी।