ताजासमाचार

प्रधान आरक्षक और टीआई बने तोड़ बट्टा किंग, तस्करी के मामले में कार्रवाई की जगह वसूली और माल कम करने का खेल, 50 पेटी का तोड़ बना चर्चा, वीडियो ने खोल दी पोल

नीमच - November 9, 2022, 3:14 pm Technology

नीमच में खाकी को बदनाम करने वाले नारकोटिक्स विंग में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने का जिम्मा जिस खाकी पर हैं वहीं खाकी विभाग में तस्करों को पकड़ कर छोड़ना, तौडबट्टे जैसे काम करती है। पुलिस कर्मी की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद का सीएम के अभियान की हवा निकल गई है

रात्रि में कार्यवाही तो होगा तोडबट्टा

नारकोटिक्स विंग नीमच में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद का जो वीडियो सामने आया, उसमें खाकी को दागदार करते हुए कार्यवाही करने वाली पुलिस ही तोड़ बट्टो की प्लानिंग करते दिखाई दे रही है और स्पष्ट कहती है कि रात्रि में ही कार्यवाही करेंगे ताकि माल भी कम कर सकते हैं और आरोपियों को छोड़ने में भी आसानी रहेगी।

टीआई के नाम का भी जिक्र

वायरल वीडियो के अनुसार नीमच में पदस्थ प्रधान आरक्षक नारकोटिक्स विंग नीमच में बैठकर ही कहता दिखाई देता है कि अभी टीआई साहब मीडिया की खबरों से डरे हुए हैं इसलिए बीच मे तोडबट्टो के लिए मना कर दिया था। अब रात्रि मैं अच्छी पार्टी देखो, जिसे पकड़ कर तोड़ बट्टा करेंगे और माल अच्छा मिला तो खड़ा तोड़ भी कर देंगे।

अधिकारियों का संरक्षण या फिर निलंबन

वीडियो सामने आने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होते हैं। क्या खाकी की छवि को दागदार करने वाले इस पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी को निलंबित किया जाएगा या फिर सिस्टम के खेल के चलते ऐसे लोगों को अधिकारियों का संरक्षण मिलेगा।

50 पेटी में खड़े तोड़ की चर्चा

नारकोटिक्स विंग मे पदस्थ प्रधान आरक्षक और उनके साथी थाना प्रभारी की क्षेत्र में जोरों पर चर्चा है कि 27 व 28 अक्टूबर की रात्रि में हाईवे पर मालखेड़ा फंटे के पास में आईसर ट्रक को पकड़ कर पेटियो में खेल किया गया। सूत्र बताते हैं कि आईसर ट्रक मे 30 क्विंटल अवैध डोडा चुरा भरा हुआ था जिसमें आरोपी और माल को छोड़ने के एवज में 50 पेटी की वसूली की गई। शाम को 5 बजे के लगभग ट्रक को रोका गया, जिसके बाद देर रात्रि में मामला पेटियो में निपटाया गया।

कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की हो जांच

27 से 28 अक्टूबर की शाम 5 से लगाकर रात्रि 12 तक की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन नारकोटिक्स टीम के तोडबट्टा पुलिस कर्मियों की खंगाली जाए तो शायद बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे होंगे और पूरे मामले पर सच निकल कर सामने आएगा।

Related Post