मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो तस्कर माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें नेस्तनाबूद करने के निर्देश दे रहे हैं इसके विपरीत पुलिस की कार्यप्रणाली अवैध तस्करी के मामलों में तोड़ बट्टे और आरोपियों को पकड़ने और छोड़ने को लेकर नीमच जिले में खराब होती दिखाई दे रही है।
अवैध तस्करी के मामले में तोड़ बट्टो को लेकर नीमच नारकोटिक्स विंग के पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी किस तरीके से अवैध तस्करी के मामले मे आरोपियों को पकड़कर छोड़ने और तोड़ बट्टे की बात कबूलता हुआ दिखाई दे रहा है। तो कही दो तस्करो में से अच्छा पैसा मिलने पर एक आरोपी को छोड़कर इ कको आरोपी बनाने की बातचीत करता है।
50 पेटी के तौड की चर्चा जोरों पर
दिवाली के कुछ दिन बाद 27-28 अक्टूबर की रात्रि में आईसर ट्रक में 30 क्विंटल अवैध डोडा चूरा पकड़ने के मामले में चर्चा है कि इसी पुलिसकर्मी ने आयशर ट्रक से आरोपी सहित अवैध डोडाचूरा पकड़ा था जिसे बाद में 55 पेटी में तोड़ बट्टा किया गया। ऐसे एक नहीं कई मामले हैं पार्टी बंद कर खुद ही लोगों को फंसाया जाता हैं उनसे अवैध वसूली की इसको लेकर अब जल्द पीड़ित पक्ष शिकायत करेंगे।
मंदसौर में तोड़ बट्टो की शिकायत पर पुलिसकर्मी निलंबित
मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस की साख को खराब करने वाले पुलिसकर्मी नितिन कुमावत को एसपी ने निलंबित करने की कार्रवाई की। बताते हैं कि तस्करी के मामले में तोड़ बट्टा करने को लेकर पुलिसकर्मी की संदिग्ध भूमिका रही थी। ऐसे में अब नीमच विंग पुलिसकर्मी की अवैध तस्करी के मामले में तोड़ पट्टे को लेकर पूरी वीडियो सामने आई। जिसमें पुलिस की साख को खराब कर कर रख दिया। क्या ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा। जल्द वीडियो सहित कई और कारनामे भी दिखाए जायेंगे।
हालांकि नीमच विंग पुलिसकर्मी के तोड़ बट्टे की बातचीत के वायरल वीडियो को लेकर अधिकारी से बातचीत करना चाही गई तो विंग प्रकोष्ट प्रभारी का फ़ोन बंद आया।